कोर्ट में पेशी के लिए आया था बंदी चकमा देकर पुलिस की कस्टडी से फरार, दो पुलिस कांस्टेबल निलंबित

कोर्ट में पेशी के लिए आया था बंदी चकमा देकर पुलिस की कस्टडी से फरार, दो पुलिस कांस्टेबल निलंबित


गाजियाबाद:



आर्म्स एक्ट में आरोपित बंदी कोर्ट में पेशी के दौरान कोर्ट परिसर से फरार हो गया। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने हेडकांस्टेबल व कांस्टेबल को निलंबित कर दिया और होमगार्ड को निलंबित करने के लिए विभाग को पत्र लिखा है। तीनों के खिलाफ कोर्ट चौकी प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। तीनों को कविनगर थाने में हिरासत में लिया है


कांस्टेबल भगवान शर्मा कांस्टेबल अजेंद्र व होमगार्ड अशोक कुमार बंदी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करने के लिए लाए थे। कांस्टेबल ने बंदी को सीजेएम कोर्ट के बाहर बैठा दिया और वाशरूम चला गया। इसी दौरान बंदी ने हथकड़ी से रस्सा निकाल लिया और हथकड़ी समेत फरार हो गया। वाशरूम से वापस आए कांस्टेबल भगवान शर्मा ने देखा कि श्रीराम नहीं है। इस बात की जानकारी उसने अन्य पुलिस कर्मियों को दी। इसके बाद पुलिस ने बंदी की तलाश में कोर्ट परिसर में छानबीन की। मगर उसका कोई पता नहीं चल पाया। मामले की सूचना मिलने पर कविनगर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने पड़ताल की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा


साहिबाबाद पुलिस ने तीन सितंबर को हर्ष विहार दिल्ली निवासी श्रीराम को चाकू के साथ गिरफ्तार किया था। कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीराम निवासी सीमापुरी दिल्ली को साहिबाबाद पुलिस ने चाकू के साथ गिरफ्तार किया था। कांस्टेबल भगवान शर्मा बंदी को सीजेएम कोर्ट में पेश करने के लिए लाए। कांस्टेबल ने बंदी को सीजेएम कोर्ट के बाहर बैठा दिया और वाशरूम चला गया। इसी दौरान बंदी ने हथकड़ी से रस्सा निकाल लिया और हथकड़ी समेत फरार हो गया


इसके पहले भी करीब एक महीने पहले पेशी पर लाया गया बंदी नौशाद पुलिस की लापरवाही से आरडीसी से फरार हो गया था। अभी तक इसके बारे में पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली है। उस मामले में एसएसपी ने एक पुलिस कर्मी को बर्खास्त कर दिया था, जबकि एक सिपाही को निलंबित किया था